नजीबाबाद। ग्रामनंगला मे गांव स्थित शिव मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने सामान चोरी कर लिया।मंदिर में हुई चोरी की घटना से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।
क्षेत्र के ग्राम नंगला उब्बन में प्राचीन शिव मंदिर है। मंगलवार की प्रातमंदिर की देखभाल करने वाले लोकेन्द्र सिंह जैसे ही मंदिर पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। उन्होने तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणो को दी जिस पर गांव मे हड़कंप मच गया और तमाम श्रद्धालु मौके पर पहुंचे और मंदिर मेरखे सामान की जांच की।
मंदिर मे अंदर जा कर जब श्रद्धालुओं ने सामान की छानबीन की तो उन्हें पता चला कि मंदिर मे रखा एम्प्लीफायर, बैटरी, दानपात्रसमेत कई सामान गायब था। घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर घटना की तहरीर पुलिस को सौंपी है। ग्रामीण क्षेत्रो मे चोर लगातार मंदिरो को निशाना बना रहे है। इससे पूर्व ज़ी क्षेत्र मे कई मामले हो चुके है।
नगर के ग्रामीण क्षेत्रो मे ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्रो मे भी चोर नगर के श्री जगन्नाथ मंदिर, सीके आई स्थित शिव मंदिर को अपना निशाना बना चुके है। चोरो जगन्नाथ मंदिर सेलड्डुगोपाल की प्रतिमा वशिव मंदिर सेदानपात्र चोरी कर लिया था।नगर के मालिनी नदी तट पर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर से चोरों ने लडडू गोपाल की पीतल की प्रतिमा को उनके सिंहासन से 8 अक्टूबर को चोरी कर लिया था।
घटना की जानकारी मिलने परकमेटी के लोगों में हडकंप मच गया था और सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया था। कमेटी के सदस्यों ने घटना की तहरीर पुलिस को सौंप कर चोर की गिरफ्तारी करने व मूर्ति बरामदगी की मांग की थी परंतु पुलिस ने इसमे कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है।