रंग वाले दिन फायरिंग करने वालों की तलाश में पुलिस

मेरठ। दुल्हैंडी पर हर्ष फायरिंग करने वालों की तलाश में मेरठ पुलिस जुट गई है। तमंचे और पिस्टल लेकर डिस्को करने वाले कौन हैं, इनकी पहचान भी जल्द हो जाएगी। एसएसपी ने सीओ और थानेदारों को निर्देश दिए हैं कि हर्ष फायरिंग करने और डिस्को करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजें। इस मामले में पुलिस बड़ी कार्रवाई करने का दावा कर रही है।
हस्तिनापुर के एक गांव के युवकों का वीडियो सोशल साइट पर खूब वायरल हो रहा है। युवकों ने पहले शराब महफिल सजाई और फिर तमंचे-पिस्टल लेकर डांस किया। इतना ही नहीं, युवकों ने तमंचे से कई राउंड फायर भी किए। युवकों के इस वीडियो पर हस्तिनापुर के युवकों के अलग-अलग कमेंट भी आ रहे हैं। हाईकोर्ट के प्रतिबंध के बावजूद दुल्हैंडी पर युवकों का हुड़दंग देखकर पुलिस भी हैरान है। इस मामले में बृहस्पतिवार को एसएसपी ने जांच बैठा दी।
एसएसपी अजय साहनी के मुताबिक, वीडियो के आधार पर तमंचे और पिस्टल पर डांस करने वालों की पहचान पुलिस ने शुरू कर दी। सीओ और थानेदारों को निर्देश दिए हैं कि इन युवकों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजें। हाईकोर्ट के प्रतिबंध के बावजूद तमंचे और पिस्टल पर फायरिंग करने वालों को कतई नहीं बख्शा जाएगा। हस्तिनापुर पुलिस से इसकी रिपोर्ट मांगी है। यह युवक हस्तिनापुर के किसी गांव के हैं या फिर दूसरी जगह के हैं। उनको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लग गई है।
सीसीएसयू में पिस्टल के टिकटॉक पर जांच बैठी
मेरठ। सीसीएसयू कैंपस में स्कार्पियो सवार युवकों का पिस्टल के साथ टिकटॉक के वीडियो पर पुलिस ने जांच बैठा दी है। पुलिस ने बताया कि गाड़ी के पिछले शीशे पर ज्वाइन शुभम भड़ाना लिखा हुआ है। शुभम को कैंपस में बीजेएमसी का छात्र बताया जा रहा है। कार में बीच वाली सीट पर तीन युवक बैठे हैं। बीच वाला युवक हाथ में पिस्टल लेकर वीडियो बनवा रहा है। गाड़ी सीसीएसयू कैंपस में खड़ी है या दूसरी जगह, इसकी जांच हो रही है। सीओ सिविल लाइन संजीव देशवाल का कहना है कि मेडिकल पुलिस को लगा गया है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे।