10 चत 10 चक्कर लगते हैं तो क्या _ 10 बार हेलमेट लगाऊ

 अलीगढ़। तू मेरा चालान काटेगा, जब मैं काटूंगा तो।जल्दी मैं हूं जाने दो।अरे पुलिस वालों का भी अब चालान कटेगा क्याघ्र पुलिस लाइन के 10 चक्कर लगते हैं तो क्या 10 बार हेलमेट लगाऊं। कुछ इसी तरह पुलिसकर्मियों ने दबंगई दिखाईए जब उन्हें पुलिस लाइन के बाहर बिना हेलमेट के रोका गयाए पर ट्रैफिक पुलिस ने एक न सुनी। ताबड़तोड़ 1538 ई.चालान किए गएए जिसमें 31 वर्दीधारी पुलिसकर्मी शामिल थे। एसएसपी मुनिराज ने चार्ज संभालते ही यातायात प्रबंधन को अपनी प्राथमिकता बताया था। रविवार देर रात एसएसपी ने एसपी ट्रैफिक के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफसख्ती से निपटें। खासकर पुलिसकर्मियों के चालान काटें। लोगों को पहले दिन हिदायत देकर छोड़ देंए लेकिन अगले दिन से जीरो टोलरेंस पर सख्ती बरतें। इसी क्रम में सुबह पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों पर नाकेबंदी की। नियम तोडने वालों के ताबड़तोड़ चालान किए। पुलिस लाइन में आने.जाने वालों को बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रवेश नहीं दिया गया। जिन्हें जाना थाए वह अपनी बाइक बाहर खड़ी करके गए