केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर आने वाले दिनों में एक बड़ा स्पोटर्स पॉवरहाउस बनकर उभरेगा। पूर्व सरकारों ने केवल राजनीति की है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर को पांच वर्षों में देश का सबसे विकसित प्रदेश बनने से कोई भी नहीं रोक सकेगा। यह बात केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने जम्मू के भगवती नगर में मल्टीपपर्ज इंडोर स्पोटर्स हॉल के उद्घाटन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच महीनों में कई सारे इंडोर और आउटडोर स्टेडियम लोगों को समर्पित होंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर देश के लिए महत्वपूर्ण है। यहां के लोगों को इसका एहसास होना जरूरी है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद से विकास की गति तीन-चार गुणा बढ़ी है।
2028 ओलंपिक में भारत शीर्ष दस देशों में होगा : केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि खेल मंत्रलय ने देश के खिलाड़ियों के लिए एक लक्ष्य रखा है। ओलंपिक में भारत का आज तक अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी को मद्देनजर रखते हुए ओलंपिक टॉस्क फोर्स बनाई है। कुछ कदम ऐसे उठाए जा रहे हैं, जिससे आठ वर्षो में खेल की दुनिया में भारत विश्व में बहुत बड़ी ताकत बनकर उभरेगा।